गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के राजीव रंजन कुमार उर्फ पप्पू तथा जहानाबाद के प्रमोद बिंद उर्फ संतोष है
Jamshedpur news. रायरंगपुर.
बहलदा बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से 20 लाख रुपये लूट मामले का उद्भेदन करते हुए बहलदा पुलिस ने सोमवार को 15 लाख नकद के साथ दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में बिहार के राजीव रंजन कुमार उर्फ पप्पू (52) तथा जहानाबाद के प्रमोद बिंद उर्फ संतोष (33) है.जानकारी के अनुसार विगत 20 फरवरी को दिन के 10:30 बजे दो बाइक से पांच बदमाशों ने हेलमेट पहनकर बहलदा स्थित एसबीआइ शाखा में घुस गये. इसके बाद बैंक कर्मचारियों से मारपीट के बाद रिवाल्वर की नोक पर करीब 20 लाख रुपये लेकर बैंक परिसर से हेलमेट पहनकर निकले तथा नेशनल हाइवे 220 के रास्ते बाइक से झारखंड क्षेत्र की ओर भाग गये थे. भागने के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में उनका बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वहां से पुलिस ने कई संदिग्ध वस्तुओं को जब्त के बाद छानबीन शुरू की. डकैती घटना में सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद ग्रामीणों ने बदमाशों की पहचान की. इसके बाद बहलदा पुलिस ने टीम गठित आरोपियों को बिहार से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उक्त बदमाश बारीपदा सहित झारखंड और बिहार क्षेत्र में कुल 13 आपराधिक मामलों में संलिप्त है. उपरोक्त जानकारी मंगलवार को रायरंगपुर के अतिरिक्त एसपी यदुनाथ जेना ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है