उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक
90 दिनों के भीतर हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान का निर्देश
मई में 29 दुर्घटनाओं में 24 की मौत, 12 घायल
312 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, जुर्माना में वसूले गये 22 लाख
Jamshedpur News :
समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक की गयी. बैठक में सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर विमर्श किया गया. उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन के लंबित 27 मामलों पर प्रभावित परिवारों को 90 दिनों के भीतर मुआवजा का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश डीटीओ एवं सड़क सुरक्षा टीम को दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, डेथ सर्टिफिकेट या अन्य कागजात आदि के लिए पीड़ित परिजनों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर टाइम बाउंड कार्य करें. उपायुक्त ने दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने, सड़क दुर्घटना के घायलों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन योजना को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया. गुड सेमेरिटन योजना में पांच हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. गुड सेमेरिटन योजना को कानूनी कार्रवाई से अलग रखा जाता है.मई माह में 29 दुर्घटनाओं में 24 की मौत, 12 घायल
मई माह में 29 सड़क दुर्घटनाओं में 24 लोगों की मौत एवं 12 व्यक्ति घायल हुए. वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. घूमावदार या अंधा मोड़ के समीप मिरर लगाने तथा दुर्घटना संभावित स्थलों पर रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर, स्लाइडिंग बैरियर लगाने की बात कही गयी.312 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, जुर्माना में वसूले गये 22 लाख
मई माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 312 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया. वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में लगभग 22 लाख रुपये जुर्माने की वसूली की गयी. 3346 नये ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये, जिनमें 2842 पुरुष एवं 504 महिलाएं शामिल हैं. बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, डीटीओ धनंजय, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण दीपक सहाय समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है