45 पीस मोबाइल, 33 चार्जर, एक हेडफोन और 25 हजार रुपये नगद बरामद
Jamshedpur News :
घाटशिला के मऊभंडार बाजार स्थित निडा कम्युनिकेशन में गत 11 जून को हुये चोरी के मामले में पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में पूर्णिया के रौटा थाना अंतर्गत बाराटोला निवासी बहालुल और पूर्णिया के बायसी थाना अंतर्गत चकला निवासी मो. शकलेन शामिल है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दुकान से चोरी हुये 45 पीस मोबाइल, 33 चार्जर, एक हेडफोन और 25 हजार रुपये नगद बरामद किया है. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुये ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक मऊभंडार क्षेत्र में ही वारदात के दो माह पूर्व से मजदूरी कर रहे थे. इसी दौरान उनलोगों ने दुकान की रेकी की थी.50 मोबाइल व 50 हजार रुपये नगद की हुई थी चोरी
दुकान से 50 मोबाइल व 50 हजार रुपये नगद की चोरी हुई थी. चोरी करने के बाद उनलोगों ने सभी मोबाइल को बंद कर दिया था, लेकिन एक टैब चालू था. जिसका लोकेशन पूर्णिया में मिला. उसके बाद एसडीपीओ घाटशिला की अगुवाई में एसआइटी गठित की गयी. जिसके बाद मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार व उनकी टीम ने पूर्णिया में छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर चोरी हुई 45 मोबाइल व 25 हजार रुपये बरामद किया गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है