Jamshedpur news.
टेल्को थाना की पुलिस ने तारकंपनी सीटू तालाब के पास बुधवार की देर रात छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में बिरसानगर जोन नंबर पांच निवासी रोहित कुमार मुर्मू और बिरसानगर सीटू तालाब के पास रहने वाले विशाल यादव उर्फ दारोगा शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा दो एटीएम कार्ड, 300 रुपये और सोने का लॉकेट बरामद किया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे लोग आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के अफसर अली से ब्राउन शुगर खरीदने के बाद बिरसानगर व आसपास के क्षेत्र में बेचते थे. इस मामले में टेल्को थाना में पदस्थापित एसआइ शशिकांत कुमार के बयान पर टेल्को थाना में रोहित कुमार मुर्मू, विशाल यादव और अफसर अली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी ब्राउन शुगर तस्कर अफसर अली की सीतारामपुर डैम के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इधर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रोहित मुर्मू और विशाल यादव शातिर बदमाश हैं. रोहित मुर्मू के खिलाफ टेल्को, गोविन्दपुर, साकची और गोलमुरी थाना में केस दर्ज हैं. दो दिनों पूर्व भी रोहित ने टेल्को एन टाइप के पास चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले में बुधवार को रोहित के साथी प्रेम बाग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके अलावा गिरफ्तार विशाल यादव के खिलाफ टेल्को, बर्मामाइंस और बागबेड़ा थाना में केस दर्ज है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है