Jamshedpur News :
उलीडीह थानांतर्गत मुर्दा मैदान के पास पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर की 35 पुड़िया बरामद की है. गिरफ्तार होने वाले युवक का नाम अमन वोयपाई है. घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्दा मैदान के पास दो-तीन युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसे देख कर तीनों युवक भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सूरज कुंटिया और कतलू मौके से फरार हो गये. उलीडीह थाना में तीनाें युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है