26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवेदनशील और शिक्षित यूनियन लीडर्स ही कंपनी-मजदूर के रिश्तों को मजबूत बना सकते हैं

टाटा स्टील ग्रुप कंपनियों के यूनियन लीडर्स का जेआरडी टाटा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

फ्लैग) टाटा स्टील ग्रुप कंपनियों के यूनियन लीडर्स कार्यशाला में राकेश्वर पांडेय ने कहा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शुक्रवार को जेआरडी टाटा ट्रेनिंग सेंटर, जमशेदपुर में टाटा स्टील ग्रुप कंपनियों के यूनियन लीडर्स के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का उद्देश्य यूनियन प्रतिनिधियों को बदलते औद्योगिक परिवेश, बाज़ार की प्रतिस्पर्धा और मज़दूर हितों से जुड़े विषयों पर जागरूक करना और नेतृत्व कौशल को सशक्त बनाना था.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंटक प्रदेश अध्यक्ष सह टीआरएफ लेबर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में यूनियन लीडर्स का शिक्षित और संवेदनशील होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यूनियन और प्रबंधन को आपसी सहयोग और समझदारी के साथ काम करना होगा ताकि कंपनी और मज़दूर दोनों के हित सुरक्षित रहें. उन्होंने सभी यूनियन प्रतिनिधियों से इस प्रशिक्षण सत्र का पूरा लाभ उठाने और अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की.कार्यक्रम का उद्घाटन टीआरएफ कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, टाटा स्टील के चीफ ग्रुप एचआर एंड आईआर जुबिन पालिया, पूर्व एचआरएम प्रमुख पीएन प्रसाद, डॉ. एस एम फहीमुद्दीन पाशा (डायरेक्टर, वर्कर्स राइट एंड इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन कन्फेडरेशन, एशिया पैसिफिक) एवं एसएन ओझा (पूर्व रीजनल डायरेक्टर, नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलेपमेंट) ने संयुक्त रूप से किया. उमेश कुमार सिंह ने यूनियन लीडर्स से कहा कि उन्हें कंपनी की रणनीतियों, बाजार की चुनौतियों और भविष्य के अवसरों को समझते हुए मिलकर काम करना होगा. जुबिन पालिया ने स्टील इंडस्ट्री की मौजूदा परिस्थितियों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए यूनियनों की सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया. डॉ. पाशा ने यूनियन की जवाबदेही और उनके सामाजिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला, वहीं एसएन ओझा ने उदाहरणों के माध्यम से यूनियन लीडर्स को मज़बूत संवाद और नेतृत्व के गुर सिखाये. कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन, टीएसयूएस, टिनप्लेट, टाटा वायर, टाटा ब्लू स्कोप, टीएसडीपीएल, टाटा मजदूर यूनियन सहित विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि – संजय कुमार सिंह, सूरज सिंह, विनय साहू, अजय प्रताप सिंह, चंदन कुमार सिंह, रंजन मिश्रा, प्रभूनाथ करण आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सीएचआरओ अभिजीत सिंह और यूनियन महामंत्री अंजनी कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel