Jamshedpur News :
सीतारामडेरा स्थित जेपी सेतु बस स्टैंड में शुक्रवार शाम परिवहन विभाग की वाहन जांच के दौरान हंगामे की स्थिति बन गयी. डीसी के निर्देश पर पहुंचे मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) सूरज हेंब्रम द्वारा बसों के कागजात की जांच शुरू करते ही बस संचालक और कर्मचारी एकजुट होकर इसका विरोध करने लगे.जांच अभियान का मकसद बिना परमिट, टैक्स, प्रदूषण सर्टिफिकेट और बीमा के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करना था. साथ ही स्लीपर बस के रूप में अवैध रूप से परिवर्तित बसों को भी चिन्हित किया गया. विरोध के बावजूद अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी और लंबी दूरी की पांच बसों को जब्त कर ई-चालान के माध्यम से करीब एक लाख रुपये जुर्माना लगाया. बस संचालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है