जमशेदपुर. रांची में 18 व 19 अप्रैल तक आयोजित झारखंड स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अर्बन सर्विसेज (टाटा स्टील फाउंडेशन) के लिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक अपने नाम किये. इसमें 10 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक शामिल है. प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग के बेंच प्रेस इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आयुष कुमार को बेस्ट लिफ्टर का खिताब दिया गया. टीएसएफ की ओर से पदक जीतने वालों में आयुष कुमार (2 स्वर्ण), कामरान अंसारी (1 स्वर्ण), निशांत कुमार (1 कांस्य), सतपाल साह (1 कांस्य), रंजीत साह (1 कांस्य), आशुतोष (1 स्वर्ण), अविनाश पांडे (1 स्वर्ण), उमेश उपाध्याय (1 स्वर्ण), राजीव कुमार झा (1 स्वर्ण), रोहित बिरोली (1 कांस्य), गौतम चटर्जी (1 रजत), सिमरन कुमारी (1 स्वर्ण), नमिता नायक (1 स्वर्ण), रिया (1 कांस्य), दीपशिका कुमारी (1 स्वर्ण) शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है