26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस का कोच यहां होगा तैयार, 4 हजार करोड़ का होगा निवेश, 4 हजार को मिलेगी नौकरी

Vande Bharat Express Coach Factory: वंदे भारत एक्सप्रेस का कोच झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में तैयार किया जाएगा. इसके लिए 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. इससे 4 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी. रेल कोच निर्माण कंपनी एमएस वोल्टॉस रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह सलाहकार विष्णु गर्ग ने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से भेंटकर इसकी जानकारी दी.

Vande Bharat Express Coach Factory: जमशेदपुर-रेलवे के क्षेत्र में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बड़ा निवेश होने जा रहा है. रेल कोच निर्माण कंपनी एमएस वोल्टॉस रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह सलाहकार विष्णु गर्ग ने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से भेंटकर इस प्रोजेक्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की. यह कंपनी पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में अपनी निर्माण इकाई स्थापित करने जा रही है. यह पूर्वी जोन की पहली ऐसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी, जो भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी परियोजना वंदे भारत एक्सप्रेस का कोच तैयार करेगी. उन्होंने बताया कि लगभग 4 हजार करोड़ रुपए के निवेश से फैक्ट्री स्थापित की जाएगी, जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 4 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करेगी.

300 एकड़ जमीन का हो चुका अधिग्रहण


प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह सलाहकार विष्णु गर्ग ने कहा कि अब तक कंपनी ने लगभग 300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया है और अगले चरण में 400 एकड़ अतिरिक्त भूमि लेने की योजना है. इस प्रकार कुल 700 एकड़ क्षेत्रफल में यह अत्याधुनिक रेल कोच फैक्ट्री स्थापित होगी. इस परियोजना को मूर्त रुप देने हेतु झारखंड सरकार और कंपनी के बीच अगले माह समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किया जाएगा. यह फैक्ट्री ना सिर्फ बहरागोड़ा विधानसभा बल्कि पूरे पूर्वी सिंहभूम जिला के आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और औद्योगिक पहचान में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगी.

वंदे भारत ट्रेन का डिब्बा और चक्का बनेगा-समीर मोहंती


विधायक समीर मोहंती ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से चाकुलिया में वंदे भारत ट्रेन के डिब्बों और चक्का निर्माण की फैक्टी लगाने जा रही है जो बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. सरकार ने इस क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर प्रतिष्ठित करने की ऐतिहासिक दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है. औद्योगिक क्रांति और विकास को लेकर इस क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र में बहरागोड़ा विधानसभा को प्रतिष्ठित करने की दिशा में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती का प्रयास और विशेष कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार एक ऐतिहासिक कार्य करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: टेरर फंडिंग मामले में फैसला सुरक्षित, पांच अगस्त को इनकी याचिका पर होगी सुनवाई

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel