Jamshedpur News :
भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में बिजली विभाग के जीएम से मुलाकात कर मानगो क्षेत्र की बिजली आपूर्ति समस्या पर चिंता जतायी. उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आठ वर्ष पूर्व बालीगुमा पावर ग्रिड का उद्घाटन हुआ था, लेकिन अब तक कुंवरबस्ती सब स्टेशन को इससे नहीं जोड़ा गया है. वर्तमान में जवाहरनगर रोड नंबर-15 के सब स्टेशन से अस्थायी आपूर्ति की जा रही है, जिससे क्षेत्र में बार-बार बिजली बाधित होती है. उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये और कहा कि इन्हें बिना लैब जांच के सीधे उपभोक्ताओं के यहां लगाया जा रहा है, जिससे अधिक बिल की शिकायतें मिल रही है. उन्होंने मीटर जांच की पूर्व प्रक्रिया बहाल करने और उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है