जल शुल्क जमा कर रहे हैं, तो फिर क्यों हो रहा सप्लाई बंद : ग्रामीण
Jamshedpur News :
गदड़ा तेतुल बागान में पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई. ग्रामीणों ने छोटा गाेविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी की सप्लाई को बंद करने पर आक्रोश जताया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी छोटा गाेविंदपुर जलापूर्ति योजना के संचालन को लेकर गंभीर नहीं हैं. जिसकी वजह से बार-बार जलापूर्ति को बंद किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत आने वाले 21 पंचायत के लाभुक पिछले दो महीने से नियमित जल शुल्क जमा कर रहे हैं, बावजूद आपूर्ति को बंद करना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की विकराल समस्या है. इसलिए जलापूर्ति विभाग को किसी भी परिस्थिति में पानी की सप्लाई को बंद नहीं करना चाहिए. पानी की आपूर्ति नियमित हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करने की जरूरत है. बैठक में विश्वजीत भगत, बिरजू पात्रो समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है