22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मतलाडीह में 18 गांव के ग्रामीण मनायेंगे विश्व आदिवासी दिवस

मतलाडीह फुटबॉल मैदान में घाघीबुरू पुड़सी माझी अखड़ा के अंतर्गत आने वाले 18 गांव के स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबाओं की एक बैठक सुखराम किस्कू की अध्यक्षता में हुई

संवैधानिक अधिकारों के लिए आंदोलन की जरूरत : सुखराम

Jamshedpur News :

मतलाडीह फुटबॉल मैदान में घाघीबुरू पुड़सी माझी अखड़ा के अंतर्गत आने वाले 18 गांव के स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबाओं की एक बैठक सुखराम किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मतलाडीह फुटबॉल मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया. सुखराम ने बताया कि आदिवासी समाज अपनी रूढ़ि प्रथा व्यवस्था के तहत संचालित होता है. प्रत्येक आदिवासी गांव में स्वशासन व्यवस्था है और उसकी अगुवाई माझी बाबा करते हैं. माझी बाबा के कंधे पर सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान समेत पूर्वजों के धरोहर को बचाये रखने का दायित्व है.

सभी माझी बाबा अपनी जिम्मेदारी को नि:स्वार्थ भाव से निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन वर्तमान समय में आदिवासी समाज के साथ कई चुनौतियां भी है. आदिवासी समाज को अभी तक धार्मिक पहचान नहीं मिल पायी है. समाज के लोग सरना धर्म को कोड को मान्यता देने की मांग को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. बावजूद इसके मामले पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए सरना धर्म समेत अन्य संवैधानिक अधिकारों के अक्षरश: पालन करने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. विभिन्न गांवों से पहुंचे माझी बाबाओं ने भी कहा कि सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे. साथ ग्रामीणों को अपने संवैधानिक अधिकार व ज्वलंत मुद्दों से भी रूबरू करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel