Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण सरजामदा पंचायत में पंचायत समिति के फंड 2.50 लाख से नाली का निर्माण हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण से पूर्व ग्रामसभा की सहमति नहीं ली गयी. इसे लेकर रविवार को सरजामदा के निदिरटोला में दक्षिण व उत्तरी सरजामदा पंचायत के ग्रामीणों की संयुक्त ग्रामसभा हुई, जिसमें माझी बाबा, ग्रामप्रधान, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, दोनों पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. इसमें ग्रामीणों ने कहा कि नाली निर्माण होने से सड़क की चौड़ाई कम हो जायेगी. इसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति से की गयी, तो उन्होंने ग्रामसभा को मानने से इनकार कर दिया. लेदेम माझी बाबा समेत अन्य ने कहा कि ग्रामसभा व माझी को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं है. ग्रामसभा में गांव के लोग आपस में चर्चा करने के बाद कोई भी मामला तय करते हैं. यदि नाली निर्माण से पहले ग्रामसभा हुई होती, तो विवाद की स्थिति पैदा नहीं होती. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने किस परिस्थिति में बिना ग्रामसभा किये ही काम शुरू किया, इसका स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए. ग्रामसभा में निर्णय लिया गया है कि जब तक विभाग के इंजीनियर व जिप सदस्य से बातचीत नहीं होती है, तब तक नाली निर्माण कार्य बंद रहेगा.पंचायत प्रतिनिधियों के बोल
ग्रामीणों के आवेदन पर ही नाली निर्माण कार्य की योजना को प्राथमिकता सूची में रखी गयी थी. नाली का निर्माण जनसहयोग हो रहा है. ग्रामीण नाली नहीं होने की वजह से परेशान थे.– शिवम बोयपाई, पंसस, दक्षिण सरजामदा पंचायत
……………….ग्रामसभा और माझी बाबा का सम्मान करती हूं. ग्रामसभा से चयनित योजनाओं को ही प्राथमिकता सूची में लिया है. ग्रामीणों की मांग के आधार पर ही नाली का निर्माण हो रहा है. माझी बाबा व ग्रामीणों से बातचीत कर नाली निर्माण हो रही समस्या को दूर करेंगे.– कुसुम पूर्ति, जिला परिषद सदस्यB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है