22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : एनजीटी के आदेश का उल्लंघन: बालू ले जा रहे दो वाहन व गिट्टी लदा ट्रक जब्त, केस दर्ज

Jamshedpur News : एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की रोक के बावजूद जिले में अवैध बालू का खनन और परिवहन जारी है.

उपायुक्त के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने चलाया जांच अभियान

शहरी क्षेत्र से बालू लदे एक ट्रक व एक ट्रैक्टर व पोटका से 500 सीएफटी गिट्टी लदा एक वाहन जब्त

Jamshedpur News :

एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की रोक के बावजूद जिले में अवैध बालू का खनन और परिवहन जारी है. शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बालू और गिट्टी लदे तीन वाहनों को जब्त किया. इनमें दो बालू लदे वाहन शहरी क्षेत्र से तथा एक गिट्टी लदा ट्रक पोटका से पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान आजादनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक (संख्या जेएच05एजी-9216) को जब्त किया गया, जिसमें लगभग 100 सीएफटी बालू लदा था. ट्रक मालिक समेत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध माइनिंग एक्ट व एनजीटी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वहीं, बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुवर्णरेखा नदी के हुरलूंग घाट में लाल रंग के एक ट्रैक्टर द्वारा बालू का अवैध उठाव करते पाया गया. जब्त ट्रैक्टर पर न तो नंबर प्लेट थी, न ही इंजन या चेचिस संख्या अंकित थी. इस ट्रैक्टर में भी 100 सीएफटी बालू लदा था. ट्रैक्टर को जब्त कर मालिक व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसी तरह पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडीह में ट्रक संख्या जेएच05सीक्यू-3828 को 500 सीएफटी गिट्टी के साथ पकड़ा गया. अंचल अधिकारी, पोटका की शिकायत पर इस वाहन मालिक के विरुद्ध पोटका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वर्जन…

जिले में खनन टास्क फोर्स व पोटका सीओ ने बालू लदे एक ट्रक, एक ट्रैक्टर व पोटका में गिट्टी लदे एक ट्रक को जब्त किया है. तीनों वाहन मालिक व अन्य के विरुद्ध माइनिंग एक्ट में केस दर्ज किया जा रहा है.

सतीश कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel