1 जनवरी 2025 से पांच साल तक के लिए लागू हुआ समझौता
Jamshedpur News :
जोजोबेड़ा स्थित नुवोको सीमेंट कंपनी के ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन समझौता हुआ. समझौता के तहत ठेका कर्मचारियों के बेसिक और एलाउंस में बढ़ोत्तरी की गयी है. इसके तहत ठेका कर्मचारियों का प्रतिदिन न्यूनतम 131.94 रुपये और अधिकतम 197.93 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. यह समझौता 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है. पांच साल के लिए इस समझौता को लागू किया गया है, जो 31 दिसंबर 2029 तक रहेगा. अतिरिक्त एलाउंस 1 जनवरी 2021 से लागू किया गया है.इस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से ठेका कंपनी जयशंकर सिंह एंड कंपनी के अंकित राज सिंह, मेगा मार्केटिंग के सुवजीत मुखर्जी, जेनिथ इंजीनियरिंग के फैज अहमद, बाबा तिल्का वेलफेयर सोसाइटी के कृष्णा मार्डी, जबकि यूनियन की ओर से जेसीपी इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव बिजय खां, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय कुमार त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, सीमेंट कामगार यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, एमएल खत्री, रेणु मुर्मू, कृष्ण कामत, बैजू दीक्षित, अनिल महतो समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किया. समझौता पर नुवोको सीमेंट के वीपी एचआर अर्नब कुमार बासू, जीएम एचआर एडमिन राजीव कुमार मिश्रा और डिप्टी मैनेजर एचआर समीर कुमार ने गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किया.ठेका श्रमिकों का नया वेतनमान
मजदूर का श्रेणी—बेसिक 1 जनवरी 2025 से लागू–एलाउंस 1 जनवरी 2021 से लागू—-कुल वेतनअनस्किल्ड 490 रुपये 19 पैसे—-66 रुपये—-556 रुपये 19 पैसे
सेमी स्किल्ड 513 रुपये 48 पैसे—-68 रुपये—–581 रुपये 48 पैसेस्किल्ड 676 रुपये 44 पैसे—–69 रुपये——745 रुपये 44 पैसे
हाई स्किल्ड 781 रुपये 16 पैसे—–69 रुपये—-850 रुपये 16 पैसेपुराना वेतनमान, जो 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2024 तक लागू था
अनस्किल्ड 379 रुपये 25 पैसे—-45 रुपये—-424 रुपये 25 पैसेसेमी स्किल्ड 397 रुपये 13 पैसे—-47 रुपये—–444 रुपये 13 पैसेस्किल्ड 527 रुपये 51 पैसे—–48 रुपये——575 रुपये 51 पैसे
हाई स्किल्ड 604 रुपये 23 पैसे—–48 रुपये—-652 रुपये 23 पैसेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है