Jamshedpur news.
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वॉकाथन का आयोजन किया गया. बैंक का मूल उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी के बीच पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा के लिए सगज रहना एवं जागरूकता उत्पन्न कराना था. वॉकाथन में बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ सदस्यों ने जोश और उत्साह से हिस्सा लिया. बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के प्रमुख अमित कुमार, उप प्रमुख सुनील कुमार साहा व अन्य कार्यालय के स्टाफ सदस्य एवं शाखा के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है