Jamshedpur news.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की बैठक कॉ शशि कुमार की अध्यक्षता में साकची में हुई. बैठक में वक्फ बोर्ड पर केंद्र सरकार द्वारा जारी नियम पर चर्चा की गयी. संशोधित नियम पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से संशोधन सिर्फ हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण को ध्यान में रखकर, हिंदू मतदाताओं के भावना को भड़काने का प्रयास है. वक्फ बोर्ड की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का आम जनता की भलाई के लिए उपयोग किया जाना चाहिए. देश के अंदर जो भी चीजें हो, वह संविधान के दायरे में होनी चाहिए न कि बहुमत के नाम पर कुछ भी किया जाना संविधान की अनदेखी है. भाजपा के ऐसे किसी भी निर्णय का पार्टी विरोध करती है. बैठक में जिला सचिव कॉ अंबुज कुमार ठाकुर, कॉ ओम प्रकाश सिंह, कॉ धनंजय शुक्ला, कॉ हीरा अरकने, हुसैन अंसारी, विक्रम कुमार, प्रिंस सिंह, मुकेश रजक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है