22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र में पानी संकट, डीसी ऑफिस के सामने डेकची-बाल्टी लेकर किया विरोध प्रदर्शन

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग

Jamshedpur news.

बागबेड़ा, कीताडीह और घाघीडीह क्षेत्र के बस्तीवासियों ने गुरुवार को जल संकट की समस्या से दूर करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामने बाल्टी व डेकची के साथ विरोध-प्रदर्शन किया. उसके बाद बढ़ते जल संकट को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

समिति ने बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग की. समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसके तहत कई बार धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल और घेराव किया गया. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद 237 करोड़ रुपये की ग्रामीण जलापूर्ति योजना और हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट का निर्माण अधूरा है. उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण जल स्तर 500-700 फीट नीचे चला गया है. इससे सरकारी और निजी बोरिंग फेल हो चुके हैं. क्षेत्र की एक बड़ी आबादी पीने का पानी के लिए त्रस्त है, इसलिए जब तक जलापूर्ति योजना शुरू नहीं हो जाती है, तब तक जिला प्रशासन टैंकरों से पीने का पानी मुहैया कराये.

उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष व जिला भाजपा कार्यालय मंत्री सुबोध झा के साथ प्रमुख रूप से गांधीनगर के संयोजक दीपक दांगी, विनोद राम, पवित्रा पांडे, मुन्ना डांगी, गायत्री देवी, राजू शर्मा, प्रीति कुमारी, सुनीता देवी, रेणू शर्मा, रंजू देवी, सुरेंद्र प्रसाद, सोनू प्रसाद, रेखा देवी, अजय कुमार, अनिल प्रसाद डांगी, गीता देवी, सीमा मिश्रा, चंदू पांडे, गुड़िया तिवारी, चंद्रा देवी वर्मा, चुन्नू पंडित, राजेंद्र शर्मा, अशोक यादव, अरुण राय, कुंती देवी, रीता देवी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel