विधायक के निर्देश पर जमशेदपुर अक्षेस हुआ सक्रिय
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह बस्ती में बुधवार को हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. कई घरों में पानी घुस गया. लोगों ने विधायक सरयू राय को इसकी सूचना दी. सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को राहत पहुंचाएं. जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर जॉय गुड़िया व अन्य अधिकारी बेल्डीह बस्ती पहुंचे. जिनके घरों में पानी घुस गया था, उन्हें नजदीक के सामुदायिक भवन में स्थानांतरित कराया और उनके रात्रि भोजन की व्यवस्था करायी. विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि विधायक के निर्देश पर गुरुवार से प्रभावित लोगों को श्री बालाजी अन्नपूर्णा की तरफ से भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है