Jamshedpur news.
भीषण गर्मी में बागबेड़ा, कीताडीह व घाघीडीह के क्षेत्र के 22 पंचायत में पीने के पानी की घोर किल्लत है. गर्मी बढ़ने की वजह से पीने के पानी के लिए लोग त्राहिमाम हैं. वर्तमान समय में सभी जलस्रोत सूख गये हैं. फरवरी-मार्च तक कुछेक चापाकलों में थोड़ी बहुत पानी निकल रही थी, लेकिन अब उसमें भी पानी नहीं आ रहा है. उक्त पंचायत के लोग पूरी तरह से टैंकर पर आश्रित हो गये हैं. नतीजन जब टैंकर बस्तियों में आता है, तो पानी लेने वालों को होड़ लग जाती है. लोग बाल्टी, डेकची व गैलन लेकर टैंकर की ओर दौड़ पड़ते हैं. फिलहाल जुस्को द्वारा 2, तारापुर-2, राजकुमार सिंह-5, सेवा ही लक्ष्य-3, जुगसलाई नगर परिषद-6 टैंकर पानी मुहैया करा रहा है, बावजूद इसके पानी की आपूर्ति नाकाफी है. इस वजह से सक्षम परिवार 500-600 रुपये खर्च कर अपने छत की टंकी में पानी भरवा रहे हैं. उन्हें एक महीने से चार से पांच दिन बाद टंकी को भरना होता है. वहीं दूसरी ओर गरीब परिवार घंटों बस्ती में खड़े होकर टैंकर के आने का इंतजार करते हैं. उसके बाद उन्हें एक या दो जार पानी नसीब होता है. वर्ष 2004-05 तक सभी बस्तियों में पानी किल्लत नहीं थी. उस समय 180 फीट नीचे में ही लबालब पानी मिल जाता था, लेकिन वर्तमान समय में भू-गर्भीय जलस्तर 600-700 फीट नीचे चला गया है. समूचा क्षेत्र ड्राइ जोन में तब्दील हो गया है. हाल के दिनों में पंचायत क्षेत्रों में बहुत तेजी से बहुमंजिला मकान बन रहा है. यह भी परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है