Jamshedpur News :
लगातार बारिश और ओडिशा के डैमों से पानी छोड़े जाने के कारण खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. इससे कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक-3, निर्मल नगर, रामनगर, श्यामनगर और हाड़गोदाम में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया. रामनगर रोड नंबर-7 के निचले इलाके में, बड़ा नाला के पास करीब दस घरों में रविवार को छह फीट तक पानी भर गया था. इस वजह से प्रभावित परिवारों ने जानवरों और जरूरी सामान के साथ ऊंचाई वाले आश्रयगृह में शरण ली. सोमवार सुबह जलस्तर घटने पर सभी अपने घर लौट आये. हालात को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और नदी तटीय इलाकों में निगरानी जारी है. निचले इलाके के प्रभावित लोगों से प्रभात खबर की टीम ने सोमवार को बात की.क्या कहते हैं बाढ़ प्रभावित लोग
-खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़ा नाला का पानी बैक मारते हुए घरों में घुस गया था. रातभर आश्रयगृह में रही.ललिता देवी, कदमा रामनगर 7 नंबर रोड. -शनिवार रात को घर में लिंटर तक पानी भर गया था. काफी परेशानी है, कपड़ा समेत अन्य सामान खराब हो गये हैं.
प्रतिमा देवी, कदमा रामनगर 7 नंबर रोड.-खरकई नदी में दूसरे दिन सोमवार को भी खतरे के निशान से ऊपर पानी है. बीती रात नदी का पानी घर में घुसने के कारण रातभर नहीं सोयी हूं. डर अभी भी है.ममता देवी, कदमा रामनगर 7 नंबर रोड.खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले पूरे परिवार के साथ आश्रयगृह में चली गयी थी. बाढ़ के कारण घर में काफी नुकसान हुआ है.
प्रियंका देवी. कदमा श्यामनगरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है