Jamshedpur news.
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी में दूसरी दिन भी पानी की आपूर्ति ठप है. बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित पंप हाउस से मोटर को खोलकर वर्कशॉप में बनने के लिए दे दिया गया है, लेकिन शनिवार की शाम तक मोटर नहीं बन पाया है. इससे यह स्पष्ट है कि रविवार को भी सप्लाई पानी मिलना मुमकिन नहीं है. पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि जो परिवार सक्षम हैं, वे पानी खरीदकर पी रहे हैं, लेकिन कॉलोनी में कई ऐसे परिवार भी हैं, जो पानी खरीदकर पीने में सक्षम नहीं हैं, वे आसपास के दूसरे पंचायत से जार में पानी भरकर ला रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन टैंकर से पूरे कॉलोनी को पानी दे पाना संभव नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है