23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सरजामदा, शंकरपुर, छोलागोड़ा, तिलकागढ़ समेत कई बस्तियों में ठप रही जलापूर्ति, परेशान रहे लोग

Jamshedpur News : छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत सरजामदा, शंकरपुर, छोलागोड़ा, तिलकागढ़, गोबराटोला, परसुडीह, हलुदबनी, प्रमथनगर, दुखूटोला समेत अन्य बस्तियों में गुरुवार को पाइपलाइन से जलापूर्ति ठप रही.

Jamshedpur News :

छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत सरजामदा, शंकरपुर, छोलागोड़ा, तिलकागढ़, गोबराटोला, परसुडीह, हलुदबनी, प्रमथनगर, दुखूटोला समेत अन्य बस्तियों में गुरुवार को पाइपलाइन से जलापूर्ति ठप रही. इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें चापाकल और मिनी जलमीनार से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी. छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्ष सुमी केराई ने बताया कि सरजामदा के जकता मैदान के पास मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी वजह से गुरुवार को पाइपलाइन से जलापूर्ति को ठप रखी गयी. शुक्रवार से नियमित जलापूर्ति होगी. जबकि बारीगोड़ा, राहरगोड़ा व गदड़ा क्षेत्र में जलापूर्ति सामान्य रही. वहीं दूसरी ओर बस्तीवासियों का कहना है कि विभाग के द्वारा जलापूर्ति ठप रखने से एक दिन पूर्व माइकिंग करके सूचना देना चाहिए था. क्षेत्र में अधिकांश लोग दैनिक मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रहे हैं. सुबह में पाइपलाइन से पानी नहीं आने की स्थिति में वे पानी की चिंता करे या काम पर जाने की सोचें. विभाग को लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेने की जरूरत है.

क्या कहते हैं लोग

पाइपलाइन से जलापूर्ति को बंद करने से पूर्व माइकिंग करके सूचना देना चाहिए था. अचानक जलापूर्ति बंद करने से लोगों को बहुत परेशानी होती है. ग्राम जल स्वच्छता समिति का इसपर ध्यान देना चाहिए.

-सलमान बास्के, बस्तीवासी

पाइपलाइन को अचानक बंद नहीं करना चाहिए था. इस क्षेत्र के अधिकांश लोग दैनिक मजदूरी करने वाले हैं. वे सप्लाई पानी पर आश्रित रहते हैं. पानी नहीं आने की स्थिति में वे काम पर जायें या पानी की व्यवस्था करें. विभाग को कम से कम एक दिन पूर्व सूचना देना चाहिए.

-तरुण हाजरा, उपमुखियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel