Jamshedpur News :
डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल के प्रवेश द्वार पर जल जमाव और कीचड़ होने से मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है. गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. खासकर दिव्यांग और बुजुर्गों को अस्पताल पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल परिसर में ही अधीक्षक, उपाधीक्षक कार्यालय, ओपीडी, वार्ड, इमरजेंसी सेवा शुरू हो गयी है. सैकड़ों कर्मी, नर्स, चिकित्सा कर्मचारी सहित प्रतिदिन हजारों लोग अस्पताल आते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है