जमशेदपुर. चंडीगढ़ में 25-27 अप्रैल तक आयोजित होने वाली डब्ल्यूबीसी मुआय थाई नेशनल टूर्नामेंट में शहर के पांच खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. एक लाख रुपये इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार, ओंकार मोहंती, तिलक सेनगुप्ता, राहुल दत्ता, साई स्वरूप फाइट करते नजर आयेंगे. वहीं लक्कीकांत दास टूर्नामेंट में ऑफिसियल्स की भूमिका में होंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी टुइलाडुंगरी स्थित कम्युनिटी सेंटर में एके एमएमए अकेडमी में कोच अंगराज की देखरेख में ट्रेनिंग करते हैं. सभी खिलाड़ी 23 अप्रैल को चंडगीढ़ के लिए रवाना होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है