Jamshedpur news.
पुनसा गांव में बुधवार को डिमना बांध विस्थापितों की एक बैठक हुई. इसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये विस्थापित प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन से मांग की गयी कि कंपनी और विस्थापितों के बीच वार्ता शीघ्र प्रारंभ की जाये, ताकि दशकों से लंबित समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके. विस्थापितों ने कहा कि कंपनी द्वारा अतिक्रमित जमीन की क्षतिपूर्ति, डूब क्षेत्र की मुआवजा राशि, मत्स्य पालन और नौका परिचालन में रोजगार सुनिश्चित करने, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा शहर में विस्थापितों के लिए एक भवन के निर्माण जैसे मुद्दों पर अब टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जायेगी.भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि यदि प्रशासन और कंपनी इन प्रस्तावों पर शीघ्र संज्ञान नहीं लेता हैं, तो लीज नवीनीकरण का खुलकर विरोध किया जायेगा. विस्थापित परिवार अब अपने अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. इस अवसर पर मदन मोहन सोरेन, देवेन सिंह, हाकिम महतो, दीपक रंजीत, लव किशोर हांसदा, सोहन सिंह, प्रदीप सोरेन, मोहन सोरेन, हरि सिंह, भानु सिंह, विश्वनाथ सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, यादव सिंह, सुधीर टुडू, विश्वनाथ हांसदा, मोहन सिंह, रंगु बेसरा, विद्याधर सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है