Weather Alert: पूर्वी सिंहभूम जिले में आंधी-तूफान के साथ अगले 3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि रविवार की रात पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की गरज के साथ वज्रपात और वर्षा होने की अनुमान है. जिले में कुछ जगहों पर तेज हवा चलने का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग ने खराब मौसम के लिए जारी किये दिशा-निर्देश
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की अपील की है. कहा है कि पेड़ के नीचे न रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहेंगे. किसान मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. खराब मौसम की स्थिति में खेतों की ओर न जायें.

रांची और सरायकेला-खरसावां के लिए भी जारी हुआ था ऑरेंज अलर्ट
इससे पहले मौसम विभाग ने राजधानी रांची और सरायकेला-खरसावां जिले के लिए भी ऐसा ही अलर्ट जारी किया था. कहा था कि दोनों जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा होगी. वज्रपात भी होने की संभावना है. रांची और सरायकेला-खरसावां जिले में भी कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने अपने वेदर वार्निंग में जारी किया था.
इसे भी पढ़ें
झारखंड से गुजर रहा है चक्रवात और ट्रफ, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी
Indian Railways News: ओडिशा, छत्तीसगढ़ जाने वाली 9 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के समय बदले
संविधान बचाओ अभियान के बहाने कांग्रेस ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, जमकर बरसे प्रदीप यादव
Kal Ka Mausam: झारखंड के प्रमुख शहरों में कल कैसा रहेगा मौसम, आज ही जान लें
20 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें