Jamshedpur news.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस खरकई ऑडिटोरियम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में बीएड प्रथम वर्ष के कार्यशाला-1 का आयोजन कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया. 12 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कॉमर्स और मैनेजमेंट विभाग की अध्यक्ष डॉ दीपा शरण एवं इग्नू की को-ऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. सामूहिक प्रार्थना सभा के पश्चात देश के विभिन्न प्रांत से आये शिक्षार्थियों का स्वागत किया गया. तृतीय एवं चतुर्थ सत्र के स्रोतविद् (रिसोर्सपर्सन) कोल्हान विश्वविद्यालय के एमएड के प्राध्यापक डॉक्टर मनोज कुमार ने तृतीय सत्र में अपने व्याख्यान दिये. चतुर्थ सत्र में माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए की गयी पहल पर विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यशाला को सफल बनाने में प्रभाकर राव, उपेंद्र शर्मा एवं अध्यापिका डॉ मनीषा, डॉ अंजनी कुमारी, विजेता कुमारी की भूमिका सराहनीय रही. राष्ट्रगान के साथ सत्र का समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है