Jamshedpur News :
भाजपा के प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल की नयी बिल्डिंग के घटिया निर्माण और व्याप्त भ्रष्टाचार पर गहरी आपत्ति जतायी है. श्री प्रसाद ने कहा कि 400 करोड़ की एमजीएम अस्पताल की नयी बिल्डिंग 400 दिन भी नहीं चली. पहली बारिश में छत से पानी टपकना शुरू हो गया. इसके लिए कौन जिम्मेवार है. इसका जवाब वर्तमान और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए. किस परिस्थिति में और क्यों ऐसा घटिया निर्माण किया गया. उनके विरुद्ध कोई जांच या कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है