Jamshedpur News :
जमशेदपुर में कोरोना का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कदमा की एक महिला 25 मई को बेंगलुरु से लौटी थी. उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सोनारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में किये गये रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद जिला सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को महिला और उसके पति का सैंपल घर जाकर लिया और जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा. सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट शनिवार शाम तक आने की उम्मीद है. फिलहाल महिला को घर पर ही आइसोलेट किया गया है और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है