Jamshedpur News :
विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को हलुदबनी डुंगरी टोला में महिलाओं और किशोरियों के लिए मासिक धर्म जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ. मनीष झा ने मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों और स्वच्छता के प्रति जानकारी साझा की. कार्यक्रम के दौरान नि:शुल्क प्रोजेक्ट बाला पैड का वितरण किया गया. जिससे महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ मासिक धर्म प्रबंधन में सहायता मिलेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्पिता बोदरा, कोमल परेया, पायल आदि का अहम योगदान रहा. डॉ. मनीष झा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर महिला और किशोरी को मासिक धर्म के प्रति सही जानकारी और संसाधन उपलब्ध करायें, ताकि वे स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है