करनडीह-किनुडीह में जुमिद मार्शल महिला समिति की महिलाओं ने संताल हूल के नायकों की पूजा अर्चना की
-मैट्रिक व इंटरमीडिएट छात्रों को किया सम्मानित
-संताली पारिवारिक व सामाजिक शॉर्ट ड्रामा का हुआ आयोजन
Jamshedpur News :
करनडीह के किनुडीह में जुमिद मार्शल महिला समिति ने सोमवार को संताल हूल के नायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव व फूलो-झानो को 170वें हूल दिवस पर याद किया. पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने सामूहिक रूप से नारियल-केला चढ़ाकर व धूप-जलाकर संताल हूल के नायकों को नमन किया. उनके चरणों में नतमस्तक होकर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत व ताकत मांगी. वीर सिदो-कान्हू की पूजा-अर्चना के लिए किनुडीह, सरजामदा टोला, बोदराटोला समेत आसपास के विभिन्न बस्तियों की महिलाएं पहुंची थीं. दोपहर में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओें को सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें वीर सिदो-कान्हू के जीवनी के बारे में बताया गया. वहीं शाम में आदिवासी पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिलाओं ने एक-दूसरे का हाथ थामे नृत्य की. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद संताली पारिवारिक व सामाजिक शॉर्ट ड्रामा प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर जुमिद मार्शल महिला समिति की अध्यक्ष-राइमत सोरेन, किनुडीह गांव के माझी बाबा रेंटा सोरेन, नायके बाबा गुरुचरण सोरेन, मुखिया मिर्जा हांसदा, जेएमएम जमशेदपुर प्रखंड सचिव-जगत मार्डी, मनोज नाहा, जयराम सिंह, संतोष मार्डी, संक्रांति मार्डी, सीता मार्डी, धनी सोरेन, फूलो सोरेन समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है