Jamshedpur news.
बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम बंद है. यहां गत सप्ताह सोमवार (पांच मई) को मिट्ठी से दबकर एक मजदूर (कृष्णा बास्के) की मौत व एक मजदूर के घायल होने की घटना हुई थी. घटना के बाद पीएचइडी के एजेंसी ने मृतक मजदूर के परिजन को मजदूर के अंतिम संस्कार के लिए एक लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी बागबेड़ा इलाके में बचे हुए बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना में पाइपलाइन का काम शुरू नहीं हो सका है, जबकि पीएचइडी जमशेदपुर प्रमंडल ने अगले दो माह में पेयजलापूर्ति पाइपलाइन को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन उक्त हादसे ने प्रोजेक्ट पर अघोषित ब्रेक लग गयी है. यहां बता दें कि 2015-18 की योजना के 10 साल पूरे हो गये, अभी भी बागबेड़ा में 3.5 किलोमीटर राइजिंग पाइपलाइन का काम बाकी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है