जमशेदपुर पूर्वी में जदयू को जन-जन तक पहुंचाने की कवायद
हर रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में करें भ्रमण
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर आवास पर सोमवार को आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक सरयू राय ने की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में संपर्क, समस्या और समाधान के फार्मूले पर हर रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करें. पहले समस्याओं का संकलन करें, फिर जेएनएसी, विद्युत महाप्रबंधक, जुस्को और संबंधित थानों में समस्याओं को लेकर जाएं और बेहद गंभीरता के साथ समाधान के लिए प्रयास करें. अगर बार-बार आग्रह के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आंदोलन करें. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण कार्यकर्ताओं के जनसंवाद से ही सफल हो सकेगा. संगठन को निचले स्तर तक विस्तारित करना जरूरी है.प्रतिदिन बारीडीह कार्यालय में बैठेंगे पदाधिकारी
प्रत्येक दिन बारीडीह कार्यालय में पदाधिकारी बैठेंगे और समस्याओं के निवारण के लिए रुपरेखा तय करेंगे. सोमवार को एम. चंद्रशेखर राव और दिनेश्वर कुमार, मंगलवार को हरेराम सिंह, बुधवार को प्रकाश कोया, गुरुवार को विजय सिंह और भरत पांडेय, शुक्रवार को दुर्गा राव और अमृता मिश्रा, शनिवार को अमृता मिश्रा और रविवार को सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनिवार्य रूप से बैठेंगे और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में गहन विमर्श करेंगे. पूर्वी विधानसभा के संयोजक सुधीर सिंह प्रतिदिन बारीडीह कार्यालय में मौजूद रहेंगे और समस्याओं को एकत्रित कर समाधान कराने के तरीके बताने में मदद करेंगे. बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है