तुरामडीह में मजदूर यूनियन की बैठक, 9 जुलाई की हड़ताल को लेकर बनी रणनीति
Jamshedpur News :
सुंदरनगर स्थित तुरामडीह में रविवार को झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन (कोल्हान समिति) की बैठक हुई. इसमें 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा हुई. यूनियन के प्रदेश संयुक्त महासचिव सागर बेसरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानून रद्द कर उन्हें चार श्रम कोड में बदल दिया है, जिससे मजदूरों के अधिकार प्रभावित हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है. हड़ताल का मकसद ठेका, असंगठित और इनफॉर्मल सेक्टर के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा और न्यूनतम वेतन दिलाना है. बैठक में मोदी मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, ओराम माझी, गोविंद मार्डी, राम बास्के सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है