जमशेदपुर. द्वितीय एशिया योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27-25 अप्रैल तक नयी दिल्ली में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में शहर के मलय कुमार डे ने तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपनी अहम भूमिका निभायी. इस प्रतियोगिता में एशिया के विभिन्न 21 देशों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. भारतीय टीम 87 पदक के साथ प्रथम स्थान पर रही. इससे पहले भी मलय डे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, खेलो इंडिया, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स ,ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में निर्णायक के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है