Jamshedpur News :
मानगो थाना अंतर्गत एएसएल मोटर्स के शोरूम में मंगलवार को डिमना रोड निवासी सौरभ केसरी अपनी कार लेकर पहुंचे. सौरभ केसरी शोरूम के पास अपनी कार पर पेट्रोल छिड़कर उसे जलाने का प्रयास किया. इसके अलावा आत्मदाह करने का भी प्रयास किया.नजारा देख शोरूम के कर्मचारी समेत स्थानीय लोग जुट गये. जानकारी मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इस दौरान सौरभ केसरी ने हंगामा भी किया. सौरभ केसरी के अनुसार उन्होंने एएसएल मोटर्स से कार खरीदी थी. जिसके बाद से कार कई बार खराब हो चुकी है. इसकी शिकायत उन्होंने एएसएल मोटर्स के प्रबंधन से की. इस मामले में मानगो थाना में केस भी दर्ज कराया है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है