22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शारीरिक जांच परीक्षा में 553 अभ्यर्थी हुए शामिल, 31 रहे अनुपस्थित

जामताड़ा. समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का बुधवार को शारीरिक माप (दौड़) का आयोजन हुआ.

-चौकीदार नियुक्ति के लिए आउटडोर स्टेडियम में शारीरिक माप (दौड़) का हुआ आयोजन जामताड़ा. समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का बुधवार को शारीरिक माप (दौड़) का आयोजन हुआ. इसमें फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला प्रखंड के सफल अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. डीसी कुमुद सहाय व एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब संपूर्ण शारीरिक जांच प्रक्रिया का मॉनिटरिंग करते रहे. अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते रहे. वहीं प्रथम दिन शारीरिक परीक्षण में फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला प्रखंड के सफल कुल 584 अभ्यर्थी में से 31 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यानी 553 अभ्यर्थी शारीरिक जांच सह दौड़ में शामिल हुए. गर्मी को देखते हुए अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, शौचालय मेडिकल टीम के अलावा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गयी थी. बता दें कि पारदर्शी तरीके से शारीरिक परीक्षण संपन्न कराने के लिए वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, होल्डिंग एरिया, हाइट मेजरमेंट, रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर रनिंग ट्रैक की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गयी थी. वहीं दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. सभी अधिकारी एवं कर्मी सजगतापूर्वक प्रातः 04:00 बजे से ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे. वहीं 15 मई गुरुवार को नारायणपुर, करमाटांड़-विद्यासागर एवं जामताड़ा प्रखंड के लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में सम्मिलित होंगे. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. मौके पर निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पंकज कुमार रवि, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह, सीओ अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel