नारायणपुर. प्रखंड के मोहनपुर और पबिया आंगनबाड़ी केंद्र में खराब चापाकल को पीएचइडी ने सोमवार को दुरुस्त करवाया. चापाकल खराब रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को परेशानी हो रही थी. बीडीओ मुरली यादव ने इस विषय को गंभीरता से लिया और विभाग को सूचित करते हुए अविलंब चापाकल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को सुविधा होगी. स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक लाल मोहम्मद ने कहा कि केंद्र में चापाकल खराब थी. बीडीओ के निर्देश पर इसे दुरुस्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है