स्पीकर व आइजी ने बागडेहरी के नये थाना भवन का उद्घाटन, कहा प्रतिनिधि, कुंडहित. झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व दुमका पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को बागडेहरी थाने के नये थाना भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना काल के बाद से ही बागडेहरी थाना भवन के लिए जूझ रहा था. काफी प्रयास के बाद बागडेहरी थाने को नया और आधुनिक भवन मिला है. इससे न सिर्फ थाने के कामकाज में सहूलियत होगी, बल्कि पुलिसकर्मियों का आवासन भी आसान होगा. साथ ही थाना आने वाले फरियादियों को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. दुमका पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि नया भवन मिलने से पुलिस कर्मियों का हौंसला और बुलंद हुआ है. हम सभी उम्मीद करते हैं कि थाने के पुलिस अधिकारी और कर्मी नये भवन में रहकर अपने कर्तव्यों का बेहतर निष्पादन करेंगे. कार्यक्रम को जामताड़ा के उपायुक्त रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, जिला परिषद सदस्य वंदना खां ने भी संबोधित किया और नया भवन मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. मौके पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, कुंडहित पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद फारूक, बीडीओ जमाले राजा, बागडेहरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा, कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है