प्रतिनिधि, जामताड़ा नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह गांव के मयरा टोला में ईंटों के ढेर से लगभग 6 फीट लंबा अजगर देख लोगों में अफरातफरी मच गयी. अजगर को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण अजय दास ने साहस दिखाते हुए अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा. इसके बाद उन्होंने वन विभाग को घटना की जानकारी दी. देर शाम वन विभाग की टीम गांव पहुंची. अजगर को अपने कब्जे में लिया. रघुनाथ दास ने बताया कि बाड़ी के पीछे काफी दिनों से ईंट रखे थे. वहीं से अजगर निकलकर बाहर आया था. गनीमत रही कि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. समय रहते उसे पकड़ लिया गया. घटना के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है