प्रतिनिधि, नाला. थाना क्षेत्र के भालजोड़िया गांव में शुक्रवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गणेश मल्लिक की पत्नी कल्याणी मल्लिक (48) गांव के समीप खेत में धान रोपाई कर रही थी. दोपहर में हुई बारिश एवं वज्रपात के कारण उक्त महिला की मौत गयी. वज्रपात की जोरदार आवाज सुनकर परिवार के सदस्य के अलावा गांव के लोग खेत की ओर दौड़े. आनन-फानन में कल्याणी मल्लिक को नाला सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार नाला सीएचसी पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. इस घटना को लेकर परिजन सहित गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है