प्रतिनिधि, नारायणपुर. पोखरिया गांव की एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा ली. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में पड़ोस के लोगों ने महिला को उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया. घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने पड़ोसी के घर के सामने कोई जहरीला पदार्थ को खा ली, जिसे पड़ोसी ने बाइक पर बैठकर नारायणपुर सीएचसी लाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को धनबाद रेफर कर दिया. लोगों के बीच यह चर्चा थी कि महिला का पड़ोस के ही किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. उसके साथ निकाह करना चाहती थी, लेकिन जब युवक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो महिला ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहरीला पदार्थ खा ली. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार दास मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि पोखरिया की एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा ली थी. महिला का पुलिस की निगरानी में सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ. उसके परिजनों के साथ बेहतर उपचार के लिए धनबाद भेजा गया है. अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है