27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पट्टाजोरी मोड़ के समीप गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गयी.

आक्रोश. परिजनों व ग्रामीणों ने जामताड़ा-चितरा सड़क घंटों किया जाम प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पट्टाजोरी मोड़ के समीप गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गयी. इसके बाद शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने पट्टाजोरी मोड़ को घंटों जाम कर दिया. घटना के बारे में बताया गया कि बीती रात एक सीमेंट लदा ट्रक की चपेट में आने से तिलायबोनी निवासी बाइक सवार पांडव यादव (28) का दोनों पैर कुचल गया था. इस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचकर तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल किया. कई बार कॉल होने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ऑटो से घायल को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में ट्रक का टायर का हवा निकाल दिया. जामताड़ा सदर अस्पताल से उसे तुरंत धनबाद रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मिलकर पट्टाजोरी मोड़ को जाम कर दिया. जाम के दौरान काफी संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जाम को हटाने के लिए पूरी मशक्कत की, लेकिन ग्रामीणों ने एक भी नहीं सुना. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह पट्टाजोरी मोड़ पहुंचकर मृतक के पिता विनोद यादव एवं उनके परिवार, ग्रामीणों को समझा बूझकर रोड जाम हटाया. इंश्योरेंस कंपनी से 15 लाख रुपये एवं मृतक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री आवास तथा ट्रक मालिक से तीन लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल ने मृतक परिवार को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग देने के बात की. पूर्व विधायक मृतक परिवार के घर तिलायबानी गांव पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel