जामताड़ा कोर्ट. व्यवहार न्यायालय परिसर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सुगम्यता समिति की बैठक हुई. बैठक में सुगम्यता समिति के सदस्य एक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीतीश निलेश संग, संख्या दो अधिवक्ता मोहम्मद सुफियान, सदस्य संख्या तीन कोर्ट मेनेजर शुभेंदु मोहंती और व्यवहार न्यायालय के नाजिर नरेंद्र कुमार उपस्थित थे. बैठक में सुगम्यता समिति के गठन और उससे लाभ लेने वाले लोगों की चर्चा की गई. अध्यक्ष ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में अपने मुकदमे के सिलसिले में बहुत सारे दिव्यांगों का आना-जाना लगा रहता है. कुछ दिव्यांग जो चल फिर नहीं पाते हैं वह न्यायालय के मुख्य गेट तक तो पहुंच जाते हैं पर उन्हें कोर्ट पहुंचने में काफी परेशानी होती है. ऐसे दिव्यांगों के लिए व्यवहार न्यायालय में मौजूद सुगम्यता समिति मांग के अनुसार उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध कराएगी. ताकि संबंधित कोर्ट में पहुंचकर गवाही या जमानत या अन्य काम आसानी से करा सकें. वहीं समिति ने बैठक में निर्णय लिया कि कोर्ट परिसर के प्रथम एवं द्वितीय तल्ला में एक व्हीलचेयर की व्यवस्था करनी है. साथ ही व्यवहार न्यायालय के मेन गेट के समक्ष व्हीलचेयर उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का नाम और फोन नंबर उल्लेख करना है ताकि वह जानकारी प्राप्त कर व्यवहार न्यायालय से व्हीलचेयर प्राप्त कर सके. व्हीलचेयर सिर्फ न्यायालय परिसर परिसर में उपयोग के लिए ही रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है