फतेहपुर. धान की खेती कर रहे किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है. इससे फसल को प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि, सूखा, कीट या रोग से नुकसान होने की स्थिति में किसानों को बीमा का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए सरकार द्वारा यह योजना चलायी जा रही है. किसानों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी प्रज्ञा केंद्र जाकर आवेदन करना पड़ रहा है. किसानों को आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक की प्रति, राजस्व रसीद, लगान रसीद, वंशावली सत्यापन, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड देना अनिवार्य है. प्रखंड क्षेत्र के कई प्रज्ञा केंद्रों में प्रतिदिन दर्जनों किसान आवेदन करा रहे हैं. प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की गयी है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई 2025 तक ही लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है