नारायणपुर. नारायणपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को बीइइओ सर्किल मरांडी की अध्यक्षता में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. गुरु गोष्ठी में विद्यालयों के संचालन, एमडीएम आदि पर चर्चा हुई. बीइइओ ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए 29 जुलाई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इस तिथि तक सभी योग्य और इच्छुक विद्यार्थियों को फॉर्म भरना है. खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंडस्तर से होना है, इसके लिए 31 जुलाई से 1 अगस्त तक तिथि निर्धारित है. ई-विद्या वाहिनी ऐप में बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करनी है. मौके पर बीपीओ अनामिका हांसदा, बीआरसी कर्मी नसीतूर रब आदि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है