जामताड़ा. आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से कायस्थपाड़ा रोड स्थित सरस्वती मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय आश्रम के स्वामी संगीत ने वैदिक विधि-विधान से इस अनुष्ठान को संपन्न कराया. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर निशांत कुमार उपस्थित रहे. आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने शिव, गुरु, नारायण, गणेश और देवी के मनमोहक भजन प्रस्तुत किए. स्वामी संगीत ने श्रावण मास में महा रुद्राभिषेक के लाभों पर प्रकाश डाला. बताया कि रुद्राभिषेक से वातावरण में शुद्धि आती है. समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके मंत्र गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाते हैं. मुख्य अतिथि निशांत कुमार ने आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़कर योग, प्राणायाम, ध्यान और सत्संग के फायदों के बारे में जानकारी दी. मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर विजय भगत, जिला प्रमुख रीना द्विवेदी, अरुण चौधरी, अंजू भगत, वर्षा कश्यप, इंदु प्रभा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है