संवाददाता, जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में जुलाई का पुस्तकालय की ओर “माह का पठन ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अपनी पठन क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया. उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया. बुक मार्क श्रेणी में कक्षा 7 ””बी”” के आयुष मंडल को अंग्रेजी एवं हिंदी पठन श्रेणी में, कक्षा 6 ””ए”” की राधिका आर्या को, पुस्तक समीक्षा श्रेणी में, कक्षा 7 ””ए”” के आयुष्मान परमार को, स्वनिर्मित कहानी कथन श्रेणी में, कक्षा 7 ””ए”” की सना सिद्दीकी को प्रदान किया किया गया. प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह ने बच्चों को पठन की आदत जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया. मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष स्नेहलता साव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है