मिहिजाम. मिहिजाम थाना क्षेत्र के पियालसोला पंचायत में डालसा की ओर से जागरूकता शिविर लगाया गया. यह शिविर बाल विवाह रोकथाम तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाया गया था. शिविर का संचालन डीएलएसए के पीएलवी अल्ताफ अंसारी और महिला पर्यवेक्षक अमिता राज ने किया. कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, किशोरियों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही. शिविर में उपस्थित लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी. बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति डालसा से मुफ्त कानूनी सहायता के लिए आवेदन कर सकता है. अल्ताफ अंसारी ने बताया कि न्याय पाने का अधिकार हर नागरिक को है. आर्थिक स्थिति इसके आड़े नहीं आनी चाहिए. महिला पर्यवेक्षक अमिता राज ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला. कहा कि यह न केवल एक सामाजिक बुराई है, बल्कि एक कानूनी अपराध भी है. बालिकाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर ज़ोर देते हुए कहा कि जागरुकता ही सबसे बड़ा समाधान है. लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास बाल विवाह की किसी भी घटना की जानकारी संबंधित विभाग को दें. इस सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है